world breastfeeding week 1Aug to 7 Aug www.farhanaaz.in शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और शिशु में समुचित स्तनपान को बढ़ावा देने के उद्देश से प्रतिवर्ष स्तनपान दिवस मनाया जाता है क्या आप जानते हैं स्तनपान कितना जरूरी है यह बच्चों को खतरनाक बीमारियों से दूर रखता है और यह बहुत ही आवश्यक है इससे भिन्न शारीरिक पोषण मिलते हैं और दोनों के आत्मा को संतुष्टि भी मिलती है। स्तनपान मां और शिशु दोनों के लिए लाभदायक होता है स्तनपान मां और शिशु दोनों का मूलभूत अधिकार है मां व शिशु के बीच आपसी संबंध स्थापित करने में स्तनपान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले हफ्ता 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़ता पूर्वक एक साथ करने का समर्थन देता है साथ ही साथ यह कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूक करता है साथ ही साथ कार्यालयों में भी इसी प्रकार का माहौल बनान...
Posts
Showing posts from 2019