ABOUT ME


मेरे बारे में
मेरे About me पर आने के लिए और मेरे बारे मैं और मेरी site के बारे में जानने के लिए धन्यवाद|
Hi,मेरा नाम farha है|
basicallyमें एक dieatition हूँ और एक छोटा सा introमैरे बारे में
मैं एक dieatition हूँ,थोड़ा बहुत लिखने में आर्टिकल,पोस्ट और बहुत सारा पढ़ने में रुचि है|बल्कि पैशन है मेरा। और  मैंने ब्लॉग लिखना शुरू किया है किया है।
ये बात बिल्कुल सही है कि आत्मसाक्षात्कार से हम कतराते हैं,शायद ख़ुद से नज़रें चुराते हैं।
बहुत कम ही लोग होते हैं जो ख़ुद को as it is स्वीकार कर पाते होंगे।
आत्मस्वीकृति वाकई दुर्लभ है। क्योंकि हमारी कमियां हमें ही सबसे ज़्यादा पता होती हैं। और इंसान ठहरा हमेशा का नाशुक्रा। जो नेमत मिली हैं,उन्हें दरकिनार कर दूसरों पर रश्क करने वाला। काश मैं भी इसके जैसी ख़ूबसूरत होती,उसके जैसी अक्लमंद होती,इसके जैसी परफैक्ट लाइफ होती उसके जैसी टैलेंटेड होती, यह सब चलता रहता है। चलता था और रहेगा। प्रेरणा लेना कब बुरा होता है।
मैं एक अतिसामान्य महिला हूँ।
जैसी कि आप सबको अपने आसपास अपने घर में,पड़ोस में,रिश्तेनातों में, कार्यस्थल पर रोज़ मिलती होंगी। अलसुबह उठकर हाय तौबा मचाती हुई नाश्ता बनाती,हड़बड़ गड़बड़ खाकर मोबाइल हाथ में उठाते ही घरवालों की वक्रदृष्टि का सामना करती,और अपने भुलक्कड़पन के लिये घर भर में कुख्यात होती हर गुमी हुई चीज़ की सहज ज़िम्मेदारी उठाती। ढेरों ढेर गलतियां करती और उनसे सबक लेती। मुँहफट,तूफ़ान टाइप का गुस्सा करती पर किसी से मनाने की अपेक्षा रखे बिन ख़ुद ही झाग की तरह बैठती जाती।
अपने प्रति केयरलेस पर अपनों के प्रति ओवर प्रोटेक्टिव।
कुछ विशेष बताने को है नहीं। पर आज मैं कहना चाहती हूँ,
हाँ मैं हूँ परफ़ेक्टली इम्परफेक्ट।
मैरे About me पर आने के लिए और मैरे बारे मैं/मेरी site के बारे में जानने के लिए धन्यवाद|

                THANKYOU FOR       VISITING ☺




Comments

Popular posts from this blog

हिजामा or cupping therapy

गुड़ और भुने हुए चने खाने के फ़ायदे

ब्रेस्ट कैंसर